Facebook से पैसे कैसे कमाए Facebook Page से पैसे कैसे कमाए

दोस्तो आपने टाइटल एक दम सही पढ़ा है Facebook से पैसे कैसे कमाए फेसबुक क्या है ये तो सब लोग जानते ही होंगें मेने Facebook क्या है इस बारे मे पोस्ट भी लिखी हैं  ओर Facebook page क्या है उस बारे में भी पोस्ट लिखी है आज हम बात करेंगे Facebook से ओर Facebook page से पैसे कैसे कमाए तो चलिए शुरू करते है 



Facebook से पैसे कैसे कमाए। Facebook Page से पैसे कैसे कमाए

Facebook से पैसे कैसे कमाए?

आज में आपको बहुत सारे तरीके बताऊंगा जिससे आप Facebook से पैसे कमा सकते है

1. फेसबुक पर प्रोडक्ट्स बेच कर आप पैसे कमा सकते है

Facebook पर ये काम करके आप बहुत पैसे कमा सकते है इसमें आपको ज्यादा कुछ करना नहीं है  सिर्फ आपको अपनी पोस्ट के नीचे प्रोडक्ट्स का लिंक देना होता है या फिर आप उस प्रोडक्ट्स के बारे में बता कर उसका रिव्यु देकर आप उस प्रोडक्ट्स को लिंक देकर बेच सकते है आप जिस कंपनी के साथ टाइप होंगे वो कंपनी आपको कमिशन देगी जो कि सीधे आपके बैंक एकाउंट में आएगा
आप लिंक e-commerce साइट के Affiliate  मार्केटिंग से भी ले सकते है भारत मे बहुत सारी ऐसी कंपनियां है जो आपको Affiliate मार्केटिंग से कमिशन देती है

 2. Facebook page से पैसे कैसे कमाए?

Facebook का page बनाकर भी आप पैसे कमा सकते है पिछले पोस्ट में मैने आपको बताया था कि Facebook page कैसे बनाते है  आज बताऊंगा उसी page से पैसे कैसे कमाने है

सबसे पहले आपको ये तय करना होगा कि आपको किस चीज का सबसे ज्यादा नॉलेज है  उस चीज के बारे में ही अपना Facebook page बनाये आपका इंस्ट्रेस्ट जिस चीज में  हैं  उसमे ही आप सक्सेस होंगे

अपने Facebook page पर आप अच्छे अच्छे content डाल सकते है रोज कुछ नया डाले अपने पेज पर ओर वो भी भी जानकारी जो है वो बिल्कुल सही और सटीक होनी चाहिए  तो ही लोगो का आप पर और आपके page पर विस्वास बढ़ेगा

आपको ये काम करने के 2 या 3 साल लग जाएंगे  लेकिन आपको रोज मेहनत करनी पड़ेगी और आपके page को एक ब्रांड बनाना होगा तब जाके आपको पैसा मिलेगा आपको रोज आर्टिकल्स पोस्ट करने पड़ेंगे रोज नई अपडेट देनी होगी

आपको एक रिलेशनशिप बनाके रखना पड़ेग अपने  विज़िटर के साथ
आपके पेज को आपको फेमस करना पड़ेगा इसमें रेगुलर आप पोस्ट डालते रहे  जिससे आपके  पेज की वैल्यू बढ़े थोड़ी


इससे होगा क्या इससे होगा ये की जब भी आपका page या ग्रुप कोई Advertiser आपके Facebook page पर आएगा और आपके पेज को देखेगा तो अपने हिसाब से आपको ऐड पब्लिश करने देगा ये भी देखेगा की आप कितने एक्टिव है और आप अपने फोल्लोवेर के लिए क्या क्या करते हो तो रोज अपने फॉलोवर बढ़ाये ओर एक विस्वास पैदा करे अपने लोगो मे अपने  फॉलोवर में जैसे जैसे आपके फैन फोल्लोविंग बढ़ेंगे वैसे-वैसे आपके कमाने के सारे रास्ते खुल जाएंगे

Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए? 

आज कल बहुत साड़ी E -Commerce कंपनी के जरिये आप पैसा कमा सकते है ऐसी बहुत सारी  website है जहा से आप ऑनलाइन पैसा कमा है जैसे की amazon है flipcart है snapdeal  ऐसे ही बहुत सारी कम्पनीज और है और भी बहुत सारी वेबसाइट भी है जिस पर आपको प्रोडक्ट्स बेचने पर बहुत सारा कमिशन मिलेगा 

आपको सिर्फ इन साइट्स पर Affiliate का ID बनाकर  आपको वहाँ से लिंक उठा कर आपको अपने Facebook के  page पर या Facebook group में डाल कर उस प्रोडक्ट का प्रमोशन कर सकते है अगर किसी ने  आपकी  लिंक से वो प्रोडक्ट लिया तो आपको उसका कमिशन मिलेगा  



Facebook  ग्रुप से पैसे कैसे कमाए


 आपको Facebook पर अपना एक ग्रुप बनाना है फिर उसमें आपको रोज कुछ न कुछ पोस्ट डालने है और आने आप को एक्टिव बताना है  और आने ग्रुप से लोगो से बाते करना है रोज उसने रोज टच में रहना पड़ेगा आपको अपने ग्रुप की संख्या बढ़ानी है उसको लाखो में लेके जाना है फिर आप उसमे पोस्ट Sponsored ,advertisement, survey ये सब करके आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते है

क्या क्या क्वालिटी होनी चाहिए पेज से पैसा कमाने के लिए

आपको  कम से कम 10,000 follower चाहिए अपने page  पर एड लगाने के लिए
अगर आप वीडियो डाल रहे हो तो आपकी वीडियो 3 मिनट लंबी होनी चाहिए  ओर आपकी  वीडियो पर पिछले 60 दिनों में 30,000 view होने  चाहिए वो भी एक मिनट वाले  इससे आपके पेज पर एड चालु हो जाएगी

 आप किसी ब्रांड  का प्रमोशन करके पैसा कमाना चाहते है तो आपको ये सभी चीजों की जरूरत पड़ेगी
 आपके पेज पर 1000 फॉलोवर होने चाहिए
पिछले 60 दिन में 15,000 पोस्ट होनी चाहिये
वीडियो अगर हो तो 30,000 view ओर 1 मिनट वीडियो देख जाना चाहिए 60  दिनों में

आप लोगो को  invite करके अपने पेज को फॉलो करने या लाइक करने के लिए बुला सकते है

तो दोस्तो ये था Facebook से पैसे कैसे कमाए  लेख उम्मीद करता हु आपको बहुत ही पसंद आया होगा  ओर में आगे भी इससे रिलेटेड  पोस्ट  लिखता रहूंगा तो आप सब लोग मुजे फॉलो भी कर सकते है ईमेल के जरिये  अगर आपका कोई सवाल हो तो मुजे कॉमेंट बॉक्स में पूछ सकते है में आपके कॉमेंट्स का  इंतजार करूँगा
तो दोस्तो मिलते है अगली पोस्ट में  तब तक के लिए  राम राम
घर पर रहे सुरक्षित रहे  धन्यवाद


Post a Comment

Previous Post Next Post