Facebook Page Kaise Banate Hai | How to CreateFacebook Page in Hindi

दोस्तों आज हम बात करेंगे दुनिया की सबसे फेमस सोशल नेटव्रकिंग साइट के बारे में Facebook जी हा दोस्तों इसकी मदद से आप अपने दोस्तों से रिश्तेदारो से जुड़े रह सकते है आज कल लगभग सभी  Internet चलाने वाले लोग Facebook चलाते है तो आइये दोस्तों जानते है की  Facebook पर पेज कैसे बनाते है 


किस चीज की जरुरत पड़ेगी  Facebook पेज बनाने के लिए  


Page बनाने के लिए फेसबुक का अकाउंट होना चाहिए अगर नहीं हे तो  आप Facebook अकाउंट बना लीजिये दोस्तों अगर आपका कोई बिज़नेस ये और आपने  Facebook पर पेज नहीं बनाया है तो आप बहुत बड़ी भूल कर रहे है ये तो एक जरिया हे अपने बिज़नेस को प्रमोट करने का 

Facebook Page Kaise Banate Hai | How to Create Facebook Page in Hindi

 Facebook पेज कैसे बनाये 

Facebook पेज कैसे बनाते है आज हम स्टेप बाय स्टेप सीखेंगे सबसे पहले तो आप अपना अकाउंट लॉगिन कर दीजिये  Facebook का जहा भी हो वहा  मोबाइल लैपटॉप कही पर भी अब निचे दिए हुई जानकारी के अनुसार आप देख कर है  
तो चलिए शुरू करते है  Facebook पेज कैसे बनाते है

सबसे पहले आपको अपना फेसबुक ओपन करना है लैपटॉप के लिए एक साइड में आपको अपना नाम दिखेगा उस नाम के पास में ही आपको Find Friend  दिखेगा उसके पास में ही क्रिएट लिखा हुआ होगा जैसा आप फोटो में देख पा हे
मोबाइल के लिए ओपन करने के बाद साइड में 3 लाइन बनी हुई हे उस पर आप क्लिक करे उसमे आपको एक नाम दिखेगा Page जैसा की फोटो में देख पा रहे होंगे आपको उस पर क्लिक करना है फिर आएगा  दूसरा Page 

उसमे आपको 2 Choice मिलेगी
  1.  बिज़नेस और ब्रांड 
  2. कम्युनिटी और पब्लिक फिगर 
बिज़नेस और ब्रांड - ये पेज अपने बिज़नेस के लिए काम आता है इसमें आप अपने उत्पादों  और आपके जरिये दी जाने वाली सेवाओं अपने ब्रांड का प्रमोशन  करने के लिए और फेसबुक पर अधिक लोगो तक पहुंचने के लिए  इस पेज का उपयोग किया जाता है 


कम्युनिटी और पब्लिक फिगर - इसमें आप अपनी पर्सनल लाइफ के लिए पेज बना सकते हे या अपने समुदाय ,कोई संगठन ,समूह, गठन ,या क्लब में लोगो के साथ जुड़ने के लिए आप इस का उपयोग कर सकते है

फिर आप किसी पर भी क्लिक कर सकते है आप जिस पर भी पेज बनाना चाहते है फिर आएगी बारी अपने पेज को नाम देने की Page Name  पर क्लिक करके आपके Page का नाम लिख दे 

Category  पर क्लिक करके आप अपने पेज की Category सेलेक्ट कर दे Category  सेलेक्ट करते ही आपको एड्रेस पूछेगा ये सब इनफार्मेशन डाल कर आप Continue पर क्लिक कर दे फिर आपसे प्रोफाइल पूछेगा आप अगर उसको बाद में  लगाना चाहो तो आप Skip कर सकते है 

ऐसे ही आप सेम तो सेम कवर फोटो भी लगा सकते है आपका Page  बन कर तैयार हो जायेगा फिर आप अपने फ्रेंड को इस Page में ज्वाइन होने के लिए Invite कर  सकते है  आप अपनी कुक डिटेल्स भी भर सकते है इसमें
 

Facebook Page Kaise Banate Hai | How to Create Facebook Page in Hindi

  

Facebook  Page बनाने के फायदे 


  • अगर आपका बिज़नेस हे तो आप उसको प्रमोट कर सकते है पेज के जरिये 
  • इसे आपका बिज़नेस तेजी से ग्रो करेगा
  •  अगर आपका पर्सनल Page है तो आप अपनी पर्सनल लाइफ स्टाइल शेयर कर सकते है 
  • Page  पर आपको वो हर सुविधा मिलेगी जो आपको फेसबुक पर मिलती हे राइटिंग इमेज पोस्ट करना वीडियो पोस्ट करना  
  • दोस्तों आप Page बना कर पैसा भी कमा सकते है ये ट्रिक में आपको अगली पोस्ट में जरूर बताऊंगा 
तो दोस्तों कैसी लगी मेरी ये पोस्ट आप  कमेंट करके जरूर बताना  
और आपका कोई  हो तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है दोस्तों सवाल जरूर पूछे हम आपके कमेंट का ही इंतजार कर रहे है 
तो दोस्तों आज के लेख में इतना ही मिलते हे एक नयी पोस्ट के साथ तब तक घर पर रहिये सुरक्षित रहिये कोरोना से बचे रहिये.

Post a Comment

Previous Post Next Post