जब कोई सामान्य कंपनी अपनी कंपनी की हिस्सेदारी को शेयर के रूप में जनता में जारी करता है तब उसको IPO इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग कहा जाता है इससे वो कंपनी बाजार में सुचारू रूप से लिस्टिंग हो सके। 

दोस्तो बहुत सारे लोग अपना पैसा कही ना कही इन्वेस्ट कर रहे है कोई बैंक में तो कोई गोल्ड तो कोई शेयर मार्केट में. दोस्तों शेयर मार्केट में कभी आपने ये वर्ड सुना होगा की IPO क्या है और IPO से पैसे कैसे कमाए ?

दोस्तों आईपीओ काम टाइम में एक अच्छा रिटर्न पाने का अच्छा तरीका है लेकिन हर बार एक अच्छे रिटर्न की उम्मीद रखना ये भी गलत है लेकिन एक अच्छा अमाउंट मिल जाता है तो आईपीओ में कैसे इन्वेस्ट करे और आईपीओ से पैसे कैसे कमाए ये आज के लेख में हम पढ़ेंगे।


IPO Kya Hai in Hindi | IPO kese kharidhe



IPO क्या है WHAT IS IPO ?

जब किसी कंपनी को ग्रो करने के लिए बहुत ज्यादा फंड्स की जरुरत होती है तब वो कंपनी शेयर मार्किट में लिस्टेड होकर अपने जनरल शेयर को इशू करती है और जब कोई कंपनी पहली बार शेयर इशू करती है तब उसको आईपीओ जारी करना पड़ता है और कंपनी एक शेयर का दाम फिक्स करने के बाद आईपीओ निकालती है। 
 
जब किसी कंपनी को फंड्स की जरुरत होती है तो कंपनी के पास 2 तरीके होते है पैसे जमा करने के या तो कंपनी बैंक से लोन ले सकती है यस फिर आईपीओ निकल कर शेयर मार्किट में अपने कंपनी के शेयर बेच कर आम जनता को अपनी कंपनी में भागीदार बना दे। 

IPO से लाभ -  

जब कोई भी कंपनी IPO निकालती है तब कंपनी एक प्राइस फिक्स करती है उसी प्राइस में इन्वेस्टर को आईपीओ खरीदना पड़ता है आईपीओ में ज्यादा निवेश नहीं करना पड़ता ज्यादा से ज्यादा 15000 तक ही निवेश करना पड़ता है IPO सिर्फ ३ दिन के लिए ही खुलता है और जब भी इसकी प्राइस शेयर मार्किट में खुलती है तब हमें इसका फायदा होता है। 

जैसे की XYZ  कंपनी ने IPO निकाला और उसकी प्राइस रखी 300 और कम से कम लिमिट रखी शेयर ख़रीदने की 50 शेयर तो आप 15000 के 50 शेयर को खरीद लेंगे। 

अब अगर को कंपनी अच्छी हुई और उसकी ग्रो बहुत ही अच्छी है तो आम जनता उसके बहुत इंस्ट्रस्ट दिखाएगी तो उसकी प्राइस बढ़ जाएगी और जब भी  शेयर मार्किट में XYZ कंपनी के शेयर लिस्टेड होंगे तब उसकी प्राइस 300 से ज्यादा बढ़ कर ओपन होंगे अब अगर प्राइस 400 से ओपन हुये तो आपको इसका प्रॉफिट ऑफ़ मार्जिन 5000 होगा इस तरह से हमें इसका फायदा होता है। 

लेकिन आम जनता IPO को अपने रिस्क पर खरीद सकते है क्यों की कभी कभी प्राइस आईपीओ से भी कम ओपन होते है तो हमें उसका नुकसान भी हो सकता है। 

IPO की FULL FROM IN ENGLISH ? 

          इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग 

 

आईपीओ की कीमत कैसे तय होती है -

1. प्राइस बैंड 

2. फिक्स्ड प्राइस  {अंतिम कीमत }


1 प्राइस बैंड - यदि किसी आईपीओ के लिए  प्राइस बैंड कीमत 200 -210 रखा गया है और अगर निवेशक 200 की बोली लगाता है लेकिन कीमत 208 निकल जाती है तो निवेशक को शेयर नहीं मिलेंगे।

और अगर आपको आईपीओ वाजिब नजर आता है तो आप बैंक की ऊपरी सिमा पर आईपीओ के लिए बोली लगा सकते है जैसे की आईपीओ की प्राइस 200 -210 है तो आप 210 के लिए बोली लगा सकते है। 

2. कट ऑफ {फिक्स्ड प्राइस } - प्राइस बैंक के दायरे के भीतर शेयर की कीमत कुछ भी आये निवेशक उसी कीमत पर शेयर को खरीदेगा मतलब कपनी को अपनी कीमत बोलने के बजाय कंपनी द्वारा बताई गयी कीमत पर ही शेयर खरीदेगा निवेशक को हमेशा कट ऑफ कीमत का ही सहारा लेना चाहिए। 


आईपीओ में कितने शेयर के लिए बोली लगाई जा सकती है -

आईपीओ में एक निवेशक ज्यादा से ज्यादा 2 लाख की बोली लगा सकता है और इसके लिए कम से कम बोली लगाने का भी नियम है निवेशक को कम से कम एक लोट के लिए तो बोली लगानी ही पड़ती है। 

मलतब की अगर एक लोट में कंपनी ने 50 शेयर रखे है तो आपको वो 50 शेयर पुरे ही लेने पड़ेंगे। 


IPO लाने के कारण -  

जब किसी कंपनी को ज्यादा पेसो की जरूरत हो तक कंपनी IPO निकालती है और पब्लिक से पैसे जुटाती है या फिर कंपनी बैंक से लोन लेने से अच्छा IPO को  समझती है और इसलिए कंपनी अपने शेयर को पब्लिक में पब्लिश कर देती है  ओर कंपनी अपने शेयर्स को अन्य कामो के लिए भी उपयोग में ले सकती है। 

IPO में निवेश कोन कर सकता है 

IPO में कोई भी व्यक्ति निवेश कर सकता है कोई भी जानकार व्यक्ति इसमे 2 लाख रुपये तक निवेश कर सकता है। 

IPO में निवेश कैसे करे- 

IPO में निवेश करने के लिए SEBI द्वारा बनाये गए नियमो के अनुसार  आपके पास डिमैट एकाउंट होना जरूरी है और पैन कार्ड बैंक लिंक होना जरूरी है कुछ सालों पहले इस होता था कि आपको किसी भी कंपनी का IPO सेलेक्ट करके उसका फ्रॉम भरके बैंक  ड्राफ्ट के साथ बैंक में सबमिट करना पड़ता था। 

लेकिन अब सब कुछ ऑनलाइन होता है डिमैट एकाउंट भी ऑनलाइन खुलता है और कुछ ऐसी एप्लिकेशन की मदद से घर बैठे इन्वेस्ट कर सकते है और देख भी सकते है कि कोनसा IPO कब आने वाला है। 


IPO आने वाला है कैसे पता करे 

कुछ साल पहले अखबारों से पता चलता था कि कोनसा IPO आने वाला हैं  लेकिन कुछ एप्लीकेशन की मदद से अब हम घर बैठे देख सकते है कोनसा IPO कब आने वाला है और कोनसा IPO का कितना प्राइस होगा और कितना शेयर खरीदना पड़ेगा  एप्लिकेशन के नाम Groww app , angle broking, zeroda  आप इन एप्लीकेशन की मदद से देख सकते है और आप muthal funds में भी इन्वेस्ट कर सकते है। 

उम्मीद है दोस्तो  IPO क्या है ये लेख आपको पसंद आया होगा 

ध्यान रखने योग्य बाते - 
अगर आपको IPO की पूरी जानकारी मिली है तो ही आप सोचसमझ कर ही IPO में इन्वेस्ट करे कही सुनी बातो का विस्वास ना करे पहले पूरी जानकारी और ओर फिर ऊनी रिसर्च करने के बाद ही इपो में निवेश करे। 


कैसे IPO में निवेश करना चाहिए 

कुछ लोगो का ये मानना होता है कि जब कोई भी कंपनी IPO निकालती है तो उसमें रिटेलर को प्रॉफिट ही होता है नही दोस्तो ऐसा नही है कभी कभी किसी IPO में शेयर की कीमत उतनी रखी जाती है जितनी वैल्यू उस शेयर कीउस कंपनी की नही होती।

कोई भी कंपनी का मालिक अपनी कंपनी के शेयर्स की कीमत कम क्यो रखेगा वो तो अपने शेयर्स की कीमत ज्यादा ही रखना चाहेगा 
इसलिए किसी भी IPO में निवेश ना करे  हम आपको यहां कुछ पॉइंट बात रहे है उन पॉइंट को ध्यान में रखते हुए ही आप IPO में निवेश करे। 

IPO खरीदते समय ध्यान रखने योग्य  बाते 

1. किसी भी प्राइवेट कंपनीका IPO निकले तो आप उस कंपनी की पूरी रिसर्च करके ही IPO खरीदे 

2. कोई भी IPO 3 दिन का होता है तो आपको तीसरे दिन ही IPO के लिए अप्लाई करना है वो भी ये देख कर की पब्लिक इस IPO मे कितना इंस्ट्रेस्ट दिखा रही हों 

3.  सबसे अच्छे और सस्ते IPO गवर्नमेंट कंपनी के होते है कभी भी गवर्मेन्ट कंपनी के IPO रेट अच्छे ओर सस्ते ही होंगे क्यो की वो नही चाहते कि कंपनी की बदनामी हो 

तो इन बातों को ध्यान में रखते हुए  IPO में इन्वेस्ट करे 
तो दोस्तो IPO में इन्वेस्ट कैसे करे ये आज आपने इस लेख में पढ़ लिया 
अगर आपको IPO के बारे में ओर कुछ जानकारी चाहिए तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर  करे 

तो दोस्तो उम्मीद है आपको  IPO में इन्वेस्ट कैसे करे ? और IPO से पेसे केसे कमाए ये लेख पसंद आया होगा अगर आपको पसंद आया है तो शेयर जरूर करे FACEBOOK पर ओर WHASTAPP ओर भी  इससे उनको भी पता चले IPO क्या है और IPO में इन्वेस्ट कैसे करे  

Post a Comment

Previous Post Next Post